सीकर में RLP कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, दोनों पैर तोड़े
3-4 गाड़ियों में आए बदमाशों ने लाठियों से की मारपीट, गिरफ्तारी नहीं होने पर 22 अक्टूबर से आंदोलन की चेतावनी
सीकर : सदर थाना क्षेत्र के गणेशम रेजिडेंसी के पास शुक्रवार शाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ता पर कुछ बदमाशों ने सरेआम हमला कर दिया। करीब एक दर्जन से अधिक बदमाश 3 से 4 गाड़ियों में सवार होकर आए और लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले में कार्यकर्ता हरीश खीचड़ (26) के दोनों पैर बुरी तरह से टूट गए। घायल को गंभीर हालत में एसके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गाड़ी में टक्कर मारकर किया हमला
जानकारी के अनुसार, हरीश खीचड़ सीकर में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। शाम को वह अपनी कार से बाहर निकला, तभी बदमाशों ने गाड़ी को टक्कर मार दी और जान से मारने की नीयत से लाठियों से हमला कर दिया।
बदमाशों ने हरीश की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर सीओ धोद सुरेश कुमार शर्मा और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आठ आरोपी नामजद हैं और सभी की तलाश जारी है।
RLP कार्यकर्ताओं ने निकाली आक्रोश रैली
हमले के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली। रैली एसके अस्पताल से शुरू होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंची। पार्टी नेताओं ने SP प्रवीण नायक से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
21 अक्टूबर तक अल्टीमेटम, 22 से आंदोलन की चेतावनी
पार्टी के जिला प्रवक्ता सांवरमल मुवाल ने कहा कि सीकर में जंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है। “यदि 21 अक्टूबर तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर से पार्टी बड़ा आंदोलन शुरू करेगी,” उन्होंने चेतावनी दी। वहीं जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल ने कहा कि पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अपराधियों में भय पैदा हो।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010168


