[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेहरा जोड़ी की ढाणी आडी में तीसरी चोरी:ट्रांसफॉर्मर से डीपी ले गए, बिजली नहीं आने से सिंचाई में परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डेहरा जोड़ी की ढाणी आडी में तीसरी चोरी:ट्रांसफॉर्मर से डीपी ले गए, बिजली नहीं आने से सिंचाई में परेशानी

डेहरा जोड़ी की ढाणी आडी में तीसरी चोरी:ट्रांसफॉर्मर से डीपी ले गए, बिजली नहीं आने से सिंचाई में परेशानी

गुहाला : गुहाला की ग्राम पंचायत डेहरा जोड़ी की ढाणी आडी में ट्रांसफॉर्मर से डीपी चोरी हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की यह तीसरी घटना है। घटना से इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। चोरों ने ट्रांसफॉर्मर से तांबा (कॉपर) और तेल चुराया है, जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है। ऐसे में किसानों को सिंचाई में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ढाणी में ट्रांसफॉर्मर से डीपी चोरी की तीसरी घटना है।
ढाणी में ट्रांसफॉर्मर से डीपी चोरी की तीसरी घटना है।

सुल्तान राम गुर्जर ने बताया कि चोरों ने इस साल में तीसरी बार डीपी चोरी की है। इंदर सिंह शेखावत, हनुमान चाहर, कानाराम चाहर, गोकुल यादव और सांवर मल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बिजली विभाग से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है।

Related Articles