किराया मांगने पर रोडवेज बस पर हमला:कंडेक्टर को लोहे के पाइप से पीटा, बस के शीशे तोड़े
किराया मांगने पर रोडवेज बस पर हमला:कंडेक्टर को लोहे के पाइप से पीटा, बस के शीशे तोड़े
चूरू : चूरू में शनिवार को रोडवेज बस के कंडेक्टर पर किराया मांगने पर हमला कर दिया गया। अग्रसेन नगर फाटक के पास कुछ युवकों ने बस रुकवाकर शीशे तोड़ दिए और कंडेक्टर निर्मल कुमार को पाइप से मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिचालक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी अस्पताल चौकी पुलिस को भी दी।
घायल कंडेक्टर निर्मल कुमार, निवासी झुंझुनूं के दौलतपुरा ने बताया कि वे झुंझुनूं से चूरू आ रहे थे। बस में सवार तीन युवकों से किराया मांगा तो उन्होंने फोन पे या आगे देंगे कहा। नकद किराया मांगने पर युवक गाली-गलौज करने लगे। बस को डिपो लेकर पहुंचे, तब भी युवकों ने अभद्रता की। बाद में वही युवक करीब 10-12 साथियों के साथ अग्रसेन नगर फाटक के पास पहुंचे और बस को रोक लिया। उन्होंने बस में घुसकर शीशे तोड़े और पाइप से पर हमला किया। इस हमले में परिचालक के हाथ में गंभीर चोट आई। बस चालक और यात्रियों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि अब तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921779


