झुंझुनूं : राठौड़ के नेता प्रतिपक्ष व पूनिया के उप नेता प्रतिपक्ष बनने पर भाजपा ने मनाई ख़ुशियाँ बाँटी मिठाइयाँ
राठौड़ के नेता प्रतिपक्ष व पूनिया के उप नेता प्रतिपक्ष बनने पर भाजपा ने मनाई ख़ुशियाँ बाँटी मिठाइयाँ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के उप नेता प्रतिपक्ष राजस्थान बनने पर भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं ने नगर मण्डल अध्यक्ष एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में नारेबाज़ी की व मिठाइयाँ बाँटी। स्थानीय परमवीर पिरुसिंह स्मारक पर भाजपा नगर मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राठौड़ व पूनिया के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस मौक़े पर भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि राजेन्द्र राठौड़ व सतीश पूनिया के नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष राजस्थान बनने से प्रदेश में पार्टी को बल मिलेगा। इस मौक़े पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छावसरी, नगर महामंत्री रवि लांबा, विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, विकास पुरोहित, रामनिवास सैनी, नगर मंत्री जगदीस गोस्वामी, विनोद जांगिड, दिनेश जांगिड, प्रदीप शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।