[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहरी सेवा शिविर में DYSP कार्यालय का मिला पट्टा जारी:खाटूश्यामजी में 17 सितंबर से अब तक एक हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

शहरी सेवा शिविर में DYSP कार्यालय का मिला पट्टा जारी:खाटूश्यामजी में 17 सितंबर से अब तक एक हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

शहरी सेवा शिविर में DYSP कार्यालय का मिला पट्टा जारी:खाटूश्यामजी में 17 सितंबर से अब तक एक हजार से अधिक प्रकरणों का हुआ निस्तारण

खाटूश्यामजी : दांतारामगढ़ उपखंड के खाटूश्यामजी कस्बे में 17 सितंबर से शहरी सेवा शिविर जारी है। इस शिविर का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना है। अब तक एक हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है, जिसमें डीवाईएसपी कार्यालय के लिए भूमि पट्टा जारी करना भी शामिल है।

नगर पालिका सभा भवन में आयोजित इस शिविर में कार्यवाहक ईओ एवं तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत के नेतृत्व में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शिविर प्रभारी कनिष्ठ अभियंता संदीप गहलोत ने बताया कि शिविर के दौरान डीवाईएसपी कार्यालय के लिए नगर पालिका द्वारा भूमि आवंटित कर पट्टा जारी किया गया।

यह पट्टा तहसीलदार राजावत ने रींगस डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे को सौंपा। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल एक हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमें 69 क के 200 प्रकरण और कृषि भूमि से संबंधित 50 प्रकरणों में 22 पट्टे जारी किए गए।

इसके अतिरिक्त, 35 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जलदाय विभाग के 20 और विद्युत विभाग के 170 प्रकरणों का समाधान हुआ। चिकित्सा विभाग द्वारा 426 लोगों की जांच की गई, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने 80 नागरिकों को राहत प्रदान की। शिविर में पीएम सौर ऊर्जा योजना के तहत 40 लोगों का पंजीकरण किया गया, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना और विवाह पंजीकरण जैसे कार्यों का भी निस्तारण जारी है। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र सिंह चंदेलिया, विजयपाल सिंह बाजिया, सुरेंद्र कुड़ी सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles