मुख्य न्यायाधीश के अपमान और आईपीएस हत्याकांड के विरोध में झुंझुनू में रैली — मंडावा से भीम आर्मी टीम होगी शामिल
मुख्य न्यायाधीश के अपमान और आईपीएस हत्याकांड के विरोध में झुंझुनू में रैली — मंडावा से भीम आर्मी टीम होगी शामिल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
मंडावा : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में मंडावा में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष अजय वर्मा नुआ ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल झुंझुनू में अंबेडकर पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक निकलने वाली विशाल रैली और विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी मंडावा टीम भी सक्रिय रूप से भाग लेगी।
यह रैली भारत के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई के अपमान तथा आईपीएस अधिकारी वार्ड पूरन कुमार की हत्या के विरोध में आयोजित की जा रही है। इस दौरान बहुजन समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि संविधान की मर्यादा और न्याय व्यवस्था की गरिमा की रक्षा हेतु एकजुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराना आवश्यक है।
बैठक में प्रमुख रूप से
सुदर्शन महरिया (तहसील उपाध्यक्ष), अशोक किरोड़िया (नगर मंडल अध्यक्ष), नथमल चोपड़ा (महासचिव), हनुमान प्रसाद खटनावलिया, अशोक कुमार खटनावलिया, रोहित बाकोलिया, गीगाराम धौलपुरिया, राजेंद्र प्रसाद आर्य, विकास मौर्य, विनय मौर्य, कमलेश महरिया, कमलेश कुमार चूड़ी (चतरपुरा), बबलू मेघवाल (दुलचास), हनुमान प्रसाद, मनीषा मौर्य, प्रमिला, वंदना चौहान, निर्मला देवी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।