[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाद्य वस्तुओं से सैम्पल लेकर भेजे जयपुर, व्यापारियों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री बेचने के लिए किया पाबंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाद्य वस्तुओं से सैम्पल लेकर भेजे जयपुर, व्यापारियों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री बेचने के लिए किया पाबंद

खाद्य वस्तुओं से सैम्पल लेकर भेजे जयपुर, व्यापारियों को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री बेचने के लिए किया पाबंद

सीकर : खाद्य वस्तुओं में मिलावट करने वालों पर लगाम कसने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ टी शुभमंगला व सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया के निर्देशन में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नीमकाथाना क्षेत्र में कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने बताया कि आमजन को दीपावली पर्व पर शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध हो, इसके लिए विभाग की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत मंगलवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया, नंदराम मीणा, सुरेश कुमार शर्मा ने नीमकाथाना क्षेत्र के खेतडी मोड व कपिल मंडी क्षेत्र में खाद्य वस्तुओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया।

वहीं एफएसओ महमूद ली ने सीकर शहर में कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने रिफाइण्ड पॉम ऑयल, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, घी, मावा, रसगुल्ला, मावा पेड़ा, बेसन बूंदी लड्डू, नमकीन के 18 सैम्पल लिए। सभी खाद्य सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खाद्य वस्तुओं के व्यापारियों को साफ सफाई रखने, मांग से अधिक खाद्य पदार्थ नहीं बनाने तथा आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए पाबंद किया।

Related Articles