मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 26 को, मेघवाल समाज चेतना संस्थान के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क
मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 26 को, मेघवाल समाज चेतना संस्थान के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

खेतड़ी नगर : मेघवाल समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के तत्वाधान में 26 अक्टूबर रविवार को झुंझुनूं के गुढ़ा रोड स्थित मेघवाल हॉस्टल भूमि पर 9वा मेघवाल महाकुंभ एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर मंगलवार को पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया। जिलाध्यक्ष सुरेश चित्तौसा व खेतड़ी प्रभारी ईश्वर सिंह मेघवाल ने बताया कि मेघवाल महाकुंभ के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे जबकि अध्यक्षता अजमेर डिस्कॉम के एमडी केपी वर्मा करेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व राजस्थान पुलिस डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, पूर्व संभागीय आयुक्त भरतपुर पीसी बेरवाल, संयुक्त शासन सचिव(वित्त) इंद्रराज मेघवाल होंगे वही मुख्य वक्ता के रूप में उदयपुर से राहुल मेघवाल होंगे।
चित्तौसा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह के अलावा मेघवाल हॉस्टल की भूमि पूजन व नींव रखवाने का कार्यक्रम भी होगा। समारोह को सफल बनाने के लिए जिले के हर गांवों में टीम के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। मानोता कला, ककराय, मादंरी, रवां, रोजड़ा, डोशी, दुदवा, गौरीर, मेहाडा गुजरवास, बासियाल, बेसरडा, चिरानी आदि गांवों में संपर्क किया। सुरेश चित्तौसा, ईश्वर सिंह मेघवाल, मुकेश बनेटीवाल, रमेश मेघवाल, सीताराम त्यागी आदि ने जनसंपर्क किया।