कोलिहान नगर में सड़क पार रही भैस को तेज गति से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, चार भैंस की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
कोलिहान नगर में सड़क पार रही भैस को तेज गति से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर, चार भैंस की मौके पर मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के कोलिहान नगर में देर रात को सड़क पार कर रही भैंसों को तेज गति से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर लगने से चार भैंस की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर सुबह सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना को लेकर रोष जताते हुए पशु मालिक को मुआवजा देने की मांग की है।
वार्ड 25 खेतड़ी निवासी दिनेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह रात करीब साढ़े दस बजे अपने पशुओं के बाड़े से भैंस खोलकर घर ले जा रहा था। जब उसकी भैंस सड़क पार कर रही थी तो तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने उसकी भैंस को टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में तीन भैंस व एक पाड़ी की मौत हो गई। इस दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा गाड़ी में सवार दो युवकों को पकड़ लिया।
हादसे की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान पुलिस गाड़ी में सवार दोनों युवकों को अपने साथ तथा क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने में ले जाया गया। पीड़ित दिनेश ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर पशुओं का दुध बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है। पशुओं की मौत होने से उसे काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है