रतनगढ़ में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच
रतनगढ़ में युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच

रतनगढ़ : रतनगढ़ में 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इस्तगाशे के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चूरू तहसील के एक गांव का 24 वर्षीय युवक पीड़िता के गांव में अपनी मां के ननिहाल होने के कारण आता-जाता था। इसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई।
युवती ने आरोप लगाया है कि 17 सितंबर 2024 को युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ गांव ले गया। उसने शादी का झांसा दिया और सादे कागजातों पर उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए। आरोप है कि युवक उसे अपने घर ले गया, जहां कमरे में बंद कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इससे युवती बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में युवक ने उसके साथ ज्यादती की और उसका वीडियो बना लिया।
इसके बाद युवक ने युवती को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इस धमकी के कारण युवक लगातार उसके साथ ज्यादती करता रहा। पीड़िता किसी तरह मौका पाकर अपने गांव वापस आई और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों के साथ मिलकर उसने न्यायालय के माध्यम से इस्तगाशा दायर किया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।