अवैध गांजे की खेती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में की कार्यवाही
99.280 किग्रा अवैध गांजे के 60 पौधे किए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : सीकर जिले के नीमकाथाना सदर पुलिस ने अवैध गांजे की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 99. 280 किलोग्राम अवैध गांजे के 60 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मावंडा आरएस में की जहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध गांजे की खेती की जा रही थी पुलिस को सूचना लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी अवैध गांजे के पौधों को उखड़वा कर उन्हें जप्त किया गया अवैध गांजा के करीब 60 पौधे हैं जो की 99.80 ग्राम के हैं सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि अवैध गंजे की खेती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा जप्त किया है साथ ही एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई वहीं अब आरोपियों तलाश की जा रही है।