झुंझुनूं : मनस्वी को मिला गोल्ड मेडल
मनस्वी को एमएससी भूगोल विषय में विश्वविद्यालय टॉप करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के तृतीय दीक्षांत समारोह में शंकर विहार, झुंझुनू निवासी मनस्वी जादम को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। मनस्वी जादम पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी के अनुज जगदीश प्रसाद सैनी वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक सेठ मोतीलाल कॉलेज, झुंझुनू की पुत्री है। मनस्वी को एमएससी भूगोल विषय में विश्वविद्यालय टॉप करने पर दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा प्रशस्ति पत्र व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। मनस्वी ने सफलता का श्रेय स्वर्गीय मदन लाल सैनी ताऊजी, माता-पिता व डा.सुनिता कटेवा, गुरुजनों को दिया।
मनस्वी को गोल्ड मेडल मिलने पर महावीर प्रसाद ताऊ, मनोज सैनी, विकास सैनी सुरेश सैनी व मानस जादम भाई, सुभाष चंद सैनी बगड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा, राष्ट्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष अजय सैनी व समस्त कार्यकारिणी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।