रानोली डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:10 महीने पहले घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी में था वांछित
रानोली डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:10 महीने पहले घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी में था वांछित

रानोली : सीकर जिले के रानोली थाना क्षेत्र में 10 महीने पहले हुई डकैती के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेरपुरा निवासी अजय बेनीवाल उर्फ शाका (24) पुत्र रामचंद्र जाट के रूप में हुई है। इस मामले में पहले भी तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना 22 जनवरी 2025 की रात 9 बजे पलसाना के मीणों का मोहल्ला, मेहता का बास निवासी झाबरसिंह के घर हुई थी। पीड़ित ने 13 जनवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कमल सिंह, भरतसिंह, कमल कोडिया सहित 10-12 अन्य लोग तूफान गाड़ी में सवार होकर आए थे। उन्होंने गाड़ी से मुख्य दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गए।
आरोपियों ने घर में खड़ी एक एक्टिवा स्कूटी और दो मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उन्होंने मकान के दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर अंदर प्रवेश किया। घर से 104 ग्राम सोने की हमेल, 44 ग्राम सोने की चार चूडियां, दो सोने की अंगूठियां और 74 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की, और परिवार के सदस्यों को गालियां दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। मोहल्ले वालों को भी घर से बाहर निकलने पर गोली मारने की धमकी दी गई थी। आरोपी सरिया, लाठी और पिस्टल जैसे हथियारों से लैस थे।
पुलिस की जांच जारी
इस संबंध में रानोली थाना पुलिस ने धारा 324(5), 331(6), 310(2), 191(3), 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने इस मामले में पहले विक्रम सिंह, राकेश कटारिया और सुनील को गिरफ्तार किया था। हालिया गिरफ्तार आरोपी अजय बेनीवाल के खिलाफ पहले से ही पांच अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।