[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पलसाना में विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग:नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, अम्बेडकर समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

पलसाना में विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग:नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, अम्बेडकर समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

पलसाना में विनोद जाखड़ की रिहाई की मांग:नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, अम्बेडकर समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी

पलसाना : पलसाना उपतहसील पर शुक्रवार को अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति पलसाना के देखरेख में एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन विनोद जाखड़ को न्याय दिलाने और उनकी रिहाई की मांग को लेकर दिया गया। समिति ने बताया कि विनोद जाखड़ और उनके साथियों को हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आरएसएस के शस्त्र पूजा कार्यक्रम का विरोध करने पर गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट भी की गई।

इस घटना के विरोध में एससी/एसटी समुदाय में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के वकील पर जूते से हमले के प्रयास की घटना पर भी नाराजगी जताई गई। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि विनोद जाखड़ को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान अम्बेडकर नवयुवक सेवा समिति पलसाना के अध्यक्ष गुलझारी लाल ढेनवाल, महावीर कटारिया, सुनील सोलेरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीवा राम बाजिया, गोपाल जोया, हेमचंद वर्मा (अजबपुरा), नेमीचंद मीणा, गिरधारी मीणा, प्रहलाद जोया, हनुमान सिंह ढेनवाल, बंशीलाल कटारिया, राजेंद्र कादिया, भगीरथ कटारिया, गौतम कादिया, सुरेंद्र कटारिया, दशरथ कादिया, अंकित वर्मा, भंवर लाल वर्मा, चंदन वर्मा, इब्राहिम पंच, विक्रम कटारिया, राधेश्याम कटारिया, कमलेश किलानियां, नितेश कुमावत, राकेश बिजारणियां और सुनील ढेनवाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles