चूड़ी मियां और बीदसर में ग्रामीण सेवा शिविर:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला, कल कुमास जाटान और रोरू बड़ी में लगेंगे शिविर
चूड़ी मियां और बीदसर में ग्रामीण सेवा शिविर:ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला, कल कुमास जाटान और रोरू बड़ी में लगेंगे शिविर

लक्ष्मणगढ़ : ग्रामीण सेवा शिविर अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ के ग्राम पंचायत चूड़ी मियां और बीदसर में शिविर लगे। जिनमें ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ कई लंबित मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शिविरों में भाग लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लिया।

उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीण सेवा शिविर अब जनसेवा का सशक्त माध्यम बन चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से “प्रशासन आपके द्वार” की भावना साकार हो रही है और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को कुमास जाटान और रोरू बड़ी में ग्रामीण सेवा शिविर लगाए जाएंगे।
शिविरों में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, तहसीलदार फारूक अली, विकास अधिकारी रोमा सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।