कैंसर अचानक होने वाली बीमारी नहीं: डॉ. भांभू:कहा- तंबाकू, धूम्रपान, नशा; असंतुलित खानपान और व्यायाम की कमी इसके प्रमुख कारण
कैंसर अचानक होने वाली बीमारी नहीं: डॉ. भांभू:कहा- तंबाकू, धूम्रपान, नशा; असंतुलित खानपान और व्यायाम की कमी इसके प्रमुख कारण

चूरू : चूरू में लायंस क्लब द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के सातवें दिन शुक्रवार को गवर्नमेंट विधि कॉलेज में कैंसर जागरूकता और रोकथाम पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डीबी अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तम भांभू ने छात्र-छात्राओं को कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और समय पर जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी।
डॉ. भांभू ने बताया कि कैंसर कोई अचानक होने वाली बीमारी नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली और आदतों से गहराई से जुड़ी है। तंबाकू, धूम्रपान, नशा, असंतुलित खानपान और व्यायाम की कमी इसके प्रमुख कारण हैं।
उन्होंने जोर दिया कि यदि हम नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, संतुलित आहार लें और मानसिक तनाव से दूर रहें तो 70 प्रतिशत कैंसर को रोका जा सकता है। डॉ. भांभू ने प्रारंभिक लक्षणों जैसे लगातार दर्द, गांठ, अनियंत्रित रक्तस्राव या वजन में कमी को नजरअंदाज न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समय पर जांच और उपचार से कैंसर को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसके सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने बताया कि ‘सेवांकुर’ का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारियों की रोकथाम शिक्षा और जागरूकता से ही संभव है।
सेवा सप्ताह प्रभारी लायन शैलेंद्र माथुर ने कहा कि रोकथाम ही सबसे बड़ा उपचार है और लायंस क्लब समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में प्रांतीय सचिव क्वेस्ट लायन बालकिशन राजगढ़िया, क्लब सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी लायन दीनदयाल सैनी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. श्रीराम सैनी ने किया।