[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहीं रहे ‘माचिस मैन’ श्याम सुंदर अग्रवाल:अनूठी कला से बनाई थी पहचान, क्षेत्र में शोक की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिद्धमुख

नहीं रहे ‘माचिस मैन’ श्याम सुंदर अग्रवाल:अनूठी कला से बनाई थी पहचान, क्षेत्र में शोक की लहर

नहीं रहे 'माचिस मैन' श्याम सुंदर अग्रवाल:अनूठी कला से बनाई थी पहचान, क्षेत्र में शोक की लहर

सिद्धमुख : सिद्धमुख तहसील के गांव धानोठी छोटी निवासी और अपनी अनूठी कला के लिए प्रसिद्ध ‘माचिस मैन’ श्याम सुंदर अग्रवाल का हाल ही में निधन हो गया। उन्होंने जयपुर में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

माचिस की तीलियों से बनाई अनगिनत कलाकृतियां

श्याम सुंदर अग्रवाल ने माचिस की तीलियों से अनगिनत कलाकृतियां बनाकर न केवल अपने गांव, बल्कि पूरे राजगढ़-सादुलपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया था। उनकी रचनात्मकता और हुनर की सराहना करने वाले लोग हमेशा उनके काम से प्रभावित रहते थे। वे एक साधारण जीवन जीते हुए भी असाधारण कलाकार थे।पिछले कुछ समय से श्याम सुंदर अग्रवाल अस्वस्थ चल रहे थे। बेहतर उपचार के लिए उन्हें जयपुर ले जाया गया था ।

निधन से समाज ने कलाकार और प्रेरणा स्रोत को खो दिया है।उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान शीतला बाजार, राजगढ़ से निकाली गई। यह यात्रा नरहड़िया मोहल्ला स्थित श्री कल्याण भूमि पहुंची, जहां नम आँखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों और कला प्रेमियों ने श्याम सुंदर अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Related Articles