पॉक्सो का आरोपी दो महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं:नाबालिग को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहा, एसपी को सौंपा ज्ञापन
पॉक्सो का आरोपी दो महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं:नाबालिग को सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहा, एसपी को सौंपा ज्ञापन

रतनगढ़ : रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के दो महीने बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी युवक सोशल मीडिया पर नाबालिग को बदनाम कर रहा है और जान से मारने की धमकियां दे रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं होने पर नाबालिग ने परिजनों के साथ एसपी जय यादव से मिलकर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि रतनगढ़ थाने में 25 जुलाई को पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में कोर्ट बयान, पुलिस बयान और मेडिकल मुआयना भी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
नाबालिग के अनुसार आरोपी युवक उसके भाई की इंस्टाग्राम आईडी पर उसे बदनाम करने और जान से मारने की धमकियां भेज रहा है। आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर नाबालिग और अपनी तस्वीरें लगाकर शेयर की हैं और लगातार स्टोरी लगाकर उसे बदनाम कर रहा है।
पीड़िता ने बताया कि इतना सब होने के बाद भी आरोपी शहर में खुलेआम घूम रहा है और लगातार उसे परेशान कर रहा है। वह भाई के मोबाइल पर भी मैसेज भेजकर धमकियां दे रहा है। नाबालिग और उसके परिजनों ने एसपी को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से पॉक्सो के आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।