[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

0.350 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

0.350 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार

0.350 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका के साथ पांच तस्कर को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि जिलेभर में जारी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, सुनिल झाझडिया वृताधिकारी वृत्त चूरू के निकटतम सुपरविजन में डीएसटी टीम की सूचना पर डीएसटी टीम व बलवन्तसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सदर चूरू मय टीम ने कल एनएच 52 ढाढर टोल नाका पर नाकाबंदी के दौराने नाकाबंदी रतननगर की तरफ से आ रही एक कार नम्बर एचआर 36 क्यू 5353 को रूकवाकर चैक किया गया तो कार में कुल 30.350 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका का परिवहन करते हुए 1. सजय कुमार पुत्र सुल्तान सिह जाति वालिमकी उम्र 30 साल निवासी खेरातीखेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा 2. सुरेश पुत्र लीलाराम जाति गुर्जर उम्र 40 साल निवासी खेरातीखेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा, 3. सम्पत पुत्र हवासिह जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी खेरातीखेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा 4. सभाष पुत्र चेतराम जाति मेघवाल उम्र 40 साला निवासी खेरातीखेडा पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा व 5. अवतार सिह पुत्र बलदेव सिह जाति मझवी सिख उम्र 27 साल निवासी कुकडावाली पुलिस थाना सदर फतेहाबाद हरियाणा को गिरफतार कर प्रकरण सख्या 106/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ़्तीश फरमान खान थानाधिकारी पुलिस थाना भालेरी द्वारा प्रारम्भ की गई । जप्त शुदा डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित कीमत 05 लाख रूपये है ।

Related Articles