[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महावीर शाखा पर संघ का शरद पूर्णिमा कार्यक्रम, कबड्डी और संघर्ष खेलों में दिखा उत्साह, खीर-जलेबी से हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

महावीर शाखा पर संघ का शरद पूर्णिमा कार्यक्रम, कबड्डी और संघर्ष खेलों में दिखा उत्साह, खीर-जलेबी से हुआ समापन

महावीर शाखा पर संघ का शरद पूर्णिमा कार्यक्रम, कबड्डी और संघर्ष खेलों में दिखा उत्साह, खीर-जलेबी से हुआ समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नवलगढ़ नगर की ओर से बुधवार को महावीर शाखा पर नगर का पारंपरिक “शरद पूर्णिमा कार्यक्रम” उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया और कबड्डी, संघर्ष के खेल तथा सामूहिक देशभक्ति गीत के माध्यम से उत्सव को यादगार बनाया।

कार्यक्रम में जिला संघचालक मान. मानसिंह, विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, और जिला कार्य प्रमुख विजय कुमार का सानिध्य प्राप्त हुआ। आगंतुक अतिथियों का परिचय नगर कार्यवाह कमल किशोर पंवार ने करवाया।

खंड कार्यवाह विनोद जाखड़ ने विजयादशमी उत्सव के सफल आयोजन की जानकारी दी, वहीं विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने आगामी 26 अक्टूबर को नवलगढ़ में आयोजित होने वाले भव्य पथ संचलन की योजना साझा की और स्वयंसेवकों से इस दिशा में गति देने का आह्वान किया।

नगर संघचालक विश्वनाथ जोशी ने बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष सभी स्वयंसेवक सामाजिक सरसता और एकता के भाव से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं।

कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थाओं में मुख्य शिक्षक एडवोकेट सुमित रूंथला, मयंक शर्मा (खंड शारीरिक प्रमुख), केतन शर्मा, यशवर्धन, गणेश दायमा, पवन शर्मा, राममोहन सेकसरिया, दीनानाथ रूंथला सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया।

खंड प्रचारक अभिषेक कुमार ने जोशीला देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ स्वयंसेवक रामकुमार सिंह राठौड़, शिवरतन मुरारका, मोहन चुड़ीवाल, फूलचंद सैनी, प्रो. डी.पी. शर्मा, सज्जन जोशी, सुरेश कुमावत, श्याम सुंदर सेकसरीया, अरविंद आशिवाल, पंकज सैनी, हितेश पाटोदिया, संदीप जोशी, शंकर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके बाद सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को खीर-जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।

Related Articles