जयपुर में जहां 200 सिलेंडर फटे, वहां केमिकल का रिसाव:पुलिस ने रेस्टोरेंट-ढाबे खाली कराए, LPG ट्रक में घुस गया था टैंकर, जिंदा जला ड्राइवर
जयपुर में जहां 200 सिलेंडर फटे, वहां केमिकल का रिसाव:पुलिस ने रेस्टोरेंट-ढाबे खाली कराए, LPG ट्रक में घुस गया था टैंकर, जिंदा जला ड्राइवर

जयपुर : जयपुर में 200 सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद सुबह रेस्क्यू के दौरान टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया है। पुलिस ने इसके आसपास बैरिकेडिंग करके लोगों को हटा दिया है। आसपास के रेस्टोरेंट-ढाबे भी खाली कराए गए हैं। मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर मोखमपुरा में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इससे आग लग गई और एक-एक करके 200 सिलेंडर फट गए।
टैंकर का ड्राइवर रामराज मीणा (35) जिंदा जल गया। 5 लोग घायल हो गए। एलपीजी ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गईं। हालांकि टैंकर में भरे केमिकल ने आग नहीं पकड़ी थी। सुबह जब इसे हटाया जा रहा था तभी इसमें से रिसाव शुरू हो गया। केमिकल कौन-सा है इसको लेकर अलग-अलग दावे किए गए है। वहीं, करीब 6 घंटे तक बंद रहे हाईवे को पुलिस ने सुबह 4.30 बजे खुलवाया।

दावा-आरटीओ चेकिंग से डर गया था टैंकर ड्राइवर
जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा टैंकर गुजरात से जयपुर की ओर आ रहा था। महावीर ढाबे के नजदीक आरटीओ चेकिंग के डर से टैंकर ड्राइवर रामराज ने उसे ढाबे की तरफ मोड़ दिया। यहां पहले से खड़े एलपीजी ट्रक से टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर के केबिन में आग लग गई थी। इसी चिनगारी से एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
पहले देखिए हादसे की 3 तस्वीरें…



6 घंटे तक बंद रहा हाईवे, ट्रैफिक डायवर्ट किया
मंगलवार रात हुए हादसे के बाद पुलिस ने अजमेर और जयपुर की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन के करीब 6 घंटे बाद बुधवार सुबह 4 बजे हाईवे फिर से खोला गया। हालांकि सुबह 10 बजे तक भी हाईवे पर कई जगह जाम रहा। एक साल में दूसरी बार इस एरिया में हुए अग्निकांड को लेकर एनएचएआई पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
अब देखिए हादसे से जुड़ी अन्य तस्वीरें…



