‘पीएम-सूर्य घर’ योजना से अब 150 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली
‘पीएम-सूर्य घर’ योजना से अब 150 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना’ के तहत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की है कि अब ‘पीएम-सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ के साथ 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। पहले 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान था, जिसे अब 50 यूनिट बढ़ा दिया गया है। यह लाभ छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाकर प्राप्त होगा। सहायक अभियंता अजीत पाल (बिसाऊ) ने बताया कि योजना दो मॉडलों पर आधारित है ।
मॉडल-1: व्यक्तिगत रूफटॉप सोलर सिस्टम (1.1 kW क्षमता)
उन उपभोक्ताओं के लिए, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट से अधिक है। पात्र उपभोक्ता पीएम-सूर्य घर योजना के राष्ट्रीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार ₹17,000 तक की सहायता देगी, जबकि केंद्र सरकार 1 kW पर ₹30,000, 2 kW पर ₹60,000 और 3 kW तक ₹78,000 की सब्सिडी देगी। पहले 5 लाख लाभार्थियों को ₹1100 का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी मिलेगा।
मॉडल-2: यूटिलिटी लेड एग्रीगेशन (ULA) मॉडल
यह उन उपभोक्ताओं के लिए है जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट तक या उससे कम है। इसमें डिस्कॉम द्वारा ही सोलर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। (a): पर्याप्त छत वाले उपभोक्ताओं की छत पर 1.1 kW का सिस्टम निशुल्क लगाया जाएगा।, 2(b): जिनके पास छत नहीं है, उनके लिए सरकारी स्कूलों, अस्पतालों या भवनों पर सामुदायिक सोलर सिस्टम (1 MW तक) स्थापित किए जाएंगे।
बिलिंग नियम
- 150 यूनिट तक की खपत पर उपभोक्ताओं को शून्य बिल मिलेगा।
- अधिक खपत पर अतिरिक्त यूनिट के लिए ऊर्जा शुल्क देना होगा।
- जिन घरों में पहले से सोलर सिस्टम लगा है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
- स्मार्ट मीटर वाले घरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
डिस्कॉम कार्यालय में निर्धारित सहमति पत्र जमा कराने के बाद लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।