सुहागपुरा नकबजनी का फरार आरोपी गिरफ्तार:आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, 4 को पहले पकड़ चुकी है पुलिस
सुहागपुरा नकबजनी का फरार आरोपी गिरफ्तार:आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी चोरी, 4 को पहले पकड़ चुकी है पुलिस

खंडेला : खंडेला पुलिस ने सुहागपुरा में हुई नकबजनी की वारदात के फरार आरोपी जयपाल मीणा उर्फ जेपी बच्चा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जयपुर जिला कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। पुलिस ने बताया- जयपाल मीणा उर्फ जेपी बच्चा सीकर जिले के दमपुरा ब्यौर तन सांवलपुरा शेखावतन का रहने वाला है। उस पर पहले भी नकबजनी के चार मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव ने बताया- 4 जुलाई 2024 को परिवादी मोहनलाल महरिया निवासी सुहागपुरा ने खंडेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर के पीछे का जंगला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर घर से सोने के जेवर, चांदी के आभूषण, महिलाओं के 20 जोड़ी कपड़े और नकदी लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में पहले भी चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब जयपाल मीणा से पूछताछ जारी है।