[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों के संघर्ष की हुई जीत अब नहीं लगेगा गौशाला के पास क्रेशर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रामीणों के संघर्ष की हुई जीत अब नहीं लगेगा गौशाला के पास क्रेशर

महापंचायत में हुआ समझौता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम दुधवा में गौशाला के पास बन रहे क्रेशर को लेकर ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए क्रेशर मालिकों ने आखिर घुटने टेक दिए। गौशाला के पास 7 अक्टूबर को महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दुधवा सहित आसपास के गांवों के लोगों ने भी भाग लिया। जिसमें ग्रामीणों व क्रेशर संचालकों के बीच क्रेशर को बंद करने का लिखित में समझौता हुआ। सतपाल सिंह ने बताया कि क्रेशर संचालक कुलदीप यादव व महेन्द्र गोयल ने लिखित में समझौता कर तुरंत क्रेशर निर्माण को रोक दिया है। साथ ही सभा में निम्न बिन्दुओं पर समझौता हुआ। गौशाला के सामने बन रहे क्रेशर का निर्माण कार्य आज 7 अक्टूबर से ही बन्द होगा। केशर निर्माण कार्य में काम में ली गई सामग्री को 2 महीने के अन्दर दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा।

यदि इस स्थान पर कांटे का संचालन किया जाता है तो गांव से गौशाला तक आने वाली सड़क का रख-रखाव की जिम्मेदारी क्रेशर संचालकों की होगी। लिखित में समझौता होने के बाद पिछले सात रोज से चल रहा गतिरोध समाप्त हो गया। इस अवसर पर जयसिंह प्रधान, मनीष मीणा, बुधराम शर्मा, कैलाश, राजेश, नवीन, अरविंद शर्मा, भगत सिंह, हंसराज, प्रमोद, मोहन, नितेश, रामसिंह, योगेश, उमराव सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles