सिंघाना में NH-11 पर गहरा गड्ढा बना खतरा:वाहन चालक रोज हो रहे दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने रखी मरम्मत की मांग
सिंघाना में NH-11 पर गहरा गड्ढा बना खतरा:वाहन चालक रोज हो रहे दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने रखी मरम्मत की मांग

सिंघाना : सिंघाना में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर शिव कॉलोनी इलाके में एक गहरे गड्ढे के कारण वाहन चालक रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इससे बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने जल्द मरम्मत की मांग की है। स्थानीय निवासी कैलाश शर्मा और भूप सिंह यादव ने बताया कि यह गड्ढा कई दिनों से मौजूद है। इसके कारण विशेष रूप से बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रात के समय गड्ढा दिखाई न देने से खतरा और बढ़ जाता है। उन्होंने अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अशोक शर्मा ने कहा कि यह राजमार्ग काफी व्यस्त रहता है, जिस पर ट्रक और कारें भी गुजरती हैं। यदि कोई बड़ा वाहन इस गड्ढे में फंसता है, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, बारिश के मौसम में यह गड्ढा और गहरा हो गया है। सड़क की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही है। यह NH-11 दिल्ली से राजस्थान को जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है और झुंझुनूं जिले में आता है। गड्ढे के कारण वाहन चालकों को अपनी गति धीमी करनी पड़ती है, जिससे अकसर जाम की स्थिति भी बन रही है। निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरवाने की अपील की है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।