विधायक रिटा चौधरी ने लगाया नहर के मुद्दे पर लोगो को गुमराह करने का आरोप
विधायक रिटा चौधरी ने लगाया नहर के मुद्दे पर लोगो को गुमराह करने का आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भीखनसर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण समारोहपूर्वक हुवा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र ओला व अध्यक्षता मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने की।विधायक ने यमुना जल के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुवे कहां की यहां की जनता सब जानती है। जनता ने भाजपा सरकार को आईना दिखाया जिसकी बदौलत सिकर , चुरु, झुंझुनू में कांग्रेस पार्टी के विधायक व सांसद सर्वाधिक निर्वाचित हुए।विधायक ने निशाना साधते हुवे कहां की इस सरकार के कार्यकाल में महिला अपराधो में बढ़ोत्तरी हुई है। कार्यक्रम में मंडावा पंचायत समिति प्रधान शारदा देवठिया,अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पुनियां, ब्लाक अध्यक्ष किरोड़ी पायल, बिसाऊ अध्यक्ष एडवोकेट अयुब खांन, मकसुद खांन, इस्माइल तंवर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर भीखनसर सरपंच शीशराम धायल के नेतृत्व में सांसद व विधायक का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा महिलाओं ने विधायक रिटा चौधरी व मंडावा प्रधान शारदा देवठिया को चुनरी व साफा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के अलावा पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे। सरपंच शीशराम धायल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व गणमान्य बुजुर्गों व युवाओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।