श्रीमाधोपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंडरपास में स्कॉर्पियो गाड़ी डूबी – चालक ने कूदकर बचाई जान
श्रीमाधोपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अंडरपास में स्कॉर्पियो गाड़ी डूबी - चालक ने कूदकर बचाई जान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : शहर में हुई भारी बारिश ने नगरपालिका प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद श्रीमाधोपुर की गलियां, अंडरपास और बाजार इलाके बारिश के पानी से लबालब हो गए।
सबसे गंभीर स्थिति पंचावली फाटक अंडरपास में देखने को मिली, जहाँ पानी में एक स्कॉर्पियो गाड़ी डूब गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर साल मानसून के दौरान इसी तरह अंडरपास जलमग्न हो जाता है, लेकिन नगरपालिका प्रशासन ने अब तक कोई चेतावनी बोर्ड या बेरिकेट तक नहीं लगाए। लोगों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के फोन तक नहीं उठ रहे हैं और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
लगातार बारिश से शहर की गलियां, बाजार और आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं। निकासी व्यवस्था ठप होने से लोगों को घरों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि समय रहते पानी निकासी की व्यवस्था और चेतावनी संकेत लगाए जाते तो हादसे से बचा जा सकता था।
नगरपालिका प्रशासन की लगातार लापरवाही के चलते आमजन में रोष व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस बार कब जागता है और क्या स्थायी समाधान निकाल पाता है।