भरतपुर घटना के विरोध में निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ ने सौंपा ज्ञापन
भरतपुर घटना के विरोध में निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : निजी शिक्षण संस्थान संघ नवलगढ़ की ओर से सोमवार को एसडीएम नवलगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें हाल ही में भरतपुर जिले के खेड़ली क्षेत्र में स्कूल संचालक के साथ थानाधिकारी द्वारा की गई मारपीट की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
संघ ने ज्ञापन में कहा कि थानाधिकारी द्वारा स्कूल संचालक के साथ गलत तरीके से व्यवहार कर उसे यातनाएं दी गईं, जो अत्यंत निंदनीय है। संघ ने मांग की कि संबंधित थानाधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए, अन्यथा निजी स्कूल संचालक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ज्ञापन देने वालों में संघ के संरक्षक इंद्राज सिंह मील, अध्यक्ष टंवर सिंह गोठड़ा, सचिव अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश सैनी, महेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, विकास यादव, इम्तियाज अली, नरेंद्र सैनी, भवानी सिंह, शिवकुमार प्रेरणा, अनिल कुमार सैनी, पवन कुमार, प्रहलाद राय सैनी, श्यामलाल, रिछपाल सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।