[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चरला में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद:कटी और खड़ी दोनों फसलें खराब, किसानों को भारी नुकसान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चरला में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद:कटी और खड़ी दोनों फसलें खराब, किसानों को भारी नुकसान

चरला में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद:कटी और खड़ी दोनों फसलें खराब, किसानों को भारी नुकसान

चूरू : चरला क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में कटी हुई और खड़ी दोनों तरह की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान चिंतित हैं।

चरला के किसान मोडूराम सेरड़िया ने बताया कि लुहारा, सरोठिया, चरला और गानोंड़ा जैसे गांवों में मूंग, मोठ, ग्वार और तिलहन सहित अन्य फसलें पूरी तरह से खराब हो गई हैं। कटाई के बाद खेतों में रखी फसलें भीगकर सड़ गई हैं, वहीं खड़ी फसलें आंधी के कारण जमीन पर बिछ गईं।

किसानों के मुताबिक, इस साल पहले अगस्त-सितंबर में हुई भारी बारिश ने भी फसलों को नुकसान पहुंचाया था। अब कटाई के समय हुई इस बेमौसम बारिश ने उनकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म कर दी हैं।

किसानों ने सरकार और प्रशासन से जल्द से जल्द फसलों का सर्वे करवाकर नुकसान का आकलन करने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि बीमाधारक किसानों को बीमा क्लेम दिया जाए और गैर-बीमाधारक किसानों को भी प्राकृतिक आपदा सहायता के तहत मुआवजा प्रदान किया जाए।

Related Articles