बीदासर पुलिस ने एक साल से फरार बदमाश को पकड़ा:चूरू जिला पुलिस के विशेष अभियान में हुई कार्रवाई
बीदासर पुलिस ने एक साल से फरार बदमाश को पकड़ा:चूरू जिला पुलिस के विशेष अभियान में हुई कार्रवाई

बीदासर : बीदासर थाना पुलिस ने रविवार को एक साल से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई चूरू जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देश पर जिलेभर में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान चलाया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ दिनेश कुमार (IPS) और उप पुलिस अधीक्षक बीदासर प्रहलाद राय (RAS) के मार्गदर्शन में बीदासर थानाधिकारी मुकुट बिहारी व उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तार वारंटी की पहचान श्रवण सिंह पुत्र हेमसिंह, निवासी सुजानगढ़, थाना सुजानगढ़, जिला चूरू के रूप में हुई है। वह पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने लंबे समय से उसके घर और निवास स्थान पर दबिश दी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सका था।
आखिरकार, पुलिस टीम ने एक सुनियोजित रणनीति अपनाई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।