लीखवा में नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गौशाला में मनाया गया जन्मदिन समारोह
गोसेवा कर युवाओं ने पेश की प्रेरणादायक मिसाल

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी क्षेत्र के लीखवा गांव में रविवार को नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सुखवीर भांडीया का जन्मदिन श्रीकृष्ण गौशाला लीखवा में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गोसेवा और समाजसेवा का संगम देखने को मिला।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय मावर ने बताया कि गौशाला जैसे पवित्र स्थान पर जन्मदिन जैसे कार्यक्रम आयोजित करना युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल गोसेवा का संदेश फैलता है, बल्कि युवा वर्ग में सकारात्मक सोच और सामाजिक जुड़ाव भी बढ़ता है।
श्रीकृष्ण गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास लीखवा ने युवाओं की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब युवा अपना जन्मदिन गौशाला जैसे पवित्र स्थल पर मनाते हैं, तो यह समाज में एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
कार्यक्रम के दौरान नवयुवक मंडल के सदस्यों ने गोसेवा करते हुए गोवंश को 100 किलो केला, 50 किलो सेब, 50 किलो गुड़ तथा हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर पूरे वातावरण में भक्ति और सेवा की भावना झलक रही थी।
समारोह में सुजडोला सरपंच कानू सिंह शेखावत, प्रो. चेतराम रेवाड़िया, सुरेश कुमावत (पार्षद पिलानी), राकेश सांगवान, जयसिंह नारनौलिया, मदन भांडीया, पवन मावर, मामन सिंह, मनोज सिंघल, विकास भांडीया, मिंटू गुज्जर, विकास मावर, संजय भांडीया, कर्मवीर होढला, जतिन वालिया, सोनू भांडीया, सुरेश भांडीया सहित अनेक ग्रामीण और समाजसेवी मौजूद रहे।