मंड्रेला में 11 को आएंगे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री:अग्रसेन भवन में सर्व समाज ने आयोजित की बैठक, तैयारियों को लेकर की बात
मंड्रेला में 11 को आएंगे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री:अग्रसेन भवन में सर्व समाज ने आयोजित की बैठक, तैयारियों को लेकर की बात

मंड्रेला : मंड्रेला में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार शाम को एक बैठक हुई। यह बैठक पुराना बस स्टैंड स्थित अग्रसेन भवन में सर्व समाज द्वारा आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस दौरे का स्वागत किया जाएगा। ग्रामीणों ने इस अवसर को मंड्रेला के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के प्रभारी और चूरू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़ ने कहा कि यह दौरा मंड्रेला क्षेत्र की पुरानी मांगों को पूरा करने में सहायक होगा। उन्होंने ग्रामीणों के उत्साह की सराहना की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वभर पूनिया ने कहा कि मंड्रेला की जनता लंबे समय से विकास की प्रतीक्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद है।
‘सीएम के स्वागत से मंड्रेला के भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा’
बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से तैयारियां शुरू करने का संकल्प लिया। चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आगमन से पूरा क्षेत्र एकजुट होकर स्वागत करेगा, जिससे मंड्रेला के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण ने कहा कि मंड्रेला का यह कार्यक्रम प्रदेश और शेखावाटी में एक उदाहरण बनेगा। उन्होंने 11 अक्टूबर के दिन को ऐतिहासिक बताया।