पिलानी में कॉटन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग:तेज हवाएं चलने से तेजी से फैली, दमकल की गाड़ियां पहुंची
पिलानी में कॉटन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग:तेज हवाएं चलने से तेजी से फैली, दमकल की गाड़ियां पहुंची

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के पीपली गांव स्थित धनेश्वर एग्रो इंडस्ट्री (जिनिंग एंड प्रेसिंग यूनिट) में सोमवार सुबह करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे कपास में आग तेजी से फैली, जिससे कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुआं भर गया।
आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका पिलानी और विद्या विहार से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर फाइटर टीम के पायलट मेहरचंद और राजेश, फायरमैन अंकित सोनी और विजय और नगर पालिका विद्या विहार से फायर पायलट शिवशक्ति और फायरमैन राजेंद्र ने बचाव कार्य शुरू किया।

तेज हवा के कारण आग बुझाने में काफी परेशानियां आई। कपास में बार-बार आग सुलगने के कारण दमकलकर्मियों को आग पर पूरी तरह काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी मौके पर मौजूद हैं और आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आग के पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आने तक दमकल गाड़ियां वहीं तैनात रहेंगी। इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग पूरी तरह बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।
