लोसल में आरएसएस का द्विवेणी पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत
लोसल में आरएसएस का द्विवेणी पथ संचलन, जगह-जगह हुआ स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
लोसल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को लोसल कस्बे में द्विवेणी पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की घोष के साथ स्वयंसेवक कुमावत समाज भवन और आथूणा मोहल्ले से दो स्थानों से रवाना हुए, जिनका संगम बंध्या कुआं चौक पर हुआ।
संगम के बाद पथ संचलन मुस्लिम मोहल्ला, बालाजी मंदिर व बस स्टैंड से होते हुए उत्सव स्थल पहुंचा। मार्ग में स्वयंसेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अंत में उत्सव स्थल पर शस्त्र पूजन किया गया। कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।