किसान को खेत में जहरीले सांप ने डसा:पैर पर रस्सी बांध घर पहुंचा, सांप को थैली में लाया; डीबी अस्पताल में कराया भर्ती
किसान को खेत में जहरीले सांप ने डसा:पैर पर रस्सी बांध घर पहुंचा, सांप को थैली में लाया; डीबी अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू : चूरू के बेरासर छोटा गांव निवासी किसान रोहिताश (60) को रविवार दोपहर खेत में काम करते समय जहरीले सांप ने डस लिया। सांप के डसने के बाद भी किसान ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को मार दिया और उसे थैली में डालकर अपने पैर पर रस्सी बांधी। इसके बाद वह घर पहुंचा, जहां से उसे परिजनों ने राजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
राजगढ़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद किसान की तबीयत बिगड़ने पर उसे चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किसान का इलाज शुरू किया गया।
किसान रोहिताश ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ खेत में पूले बांध रहा था, तभी अचानक उसके पैर की उंगली पर सांप ने डस लिया। उसने तुरंत सांप को मारकर थैली में डाल लिया और अपने पैर को दो जगह से रस्सी से बांधकर घर चला गया। वर्तमान में किसान को डीबी अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।