पिलानी में एआईसीसी का सम्मेलन:पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर कार्यकर्ताओं से मिले, जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की
पिलानी में एआईसीसी का सम्मेलन:पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर कार्यकर्ताओं से मिले, जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की

पिलानी : पिलानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक कैप्टन प्रवीण डावर ने विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कैप्टन डावर ने पिलानी और चिड़ावा ब्लॉक के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जिलाध्यक्ष पद के लिए व्यक्तिगत राय जानी। पीसीसी पर्यवेक्षक रामजीलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा और पिलानी विधायक पितराम सिंह काला मौजूद रहे। कैप्टन डावर ने जिलाध्यक्ष पद के लिए साफ-सुथरी छवि वाले ऐसे व्यक्ति को चुनने पर जोर दिया, जो सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चल सके।
इस मौके पर पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, राजकुमार राठी, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद काजला, जिला परिषद सदस्य सुनीता धतरवाल तथा विनीता रणवा, रोहिताश्व रणवा, डीसीसी सचिव सुभाष भाम्बू, नगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, डॉ. माधवानंद सारस्वत, अनिल कटेवा, महेंद्र सिलायच, प्रेम प्रकाश मोयल, प्रदीप झाझड़िया, अनिल जांगिड़, रणधीर गोठवाल, मेहर कटारिया, नरेंद्र मंडाड़, होशियार सिंह, हवा सिंह यादव, राजेश फरट, सुमेर सिंह, महावीर जोया, शीशराम सैनी, नागर मल, विजेंदर बदनगढ़, संत कुमार भांबू, अनुज गोस्वामी, सतवीर मेघवाल और अनिल कुमार सैनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।