सीकर में करंट लगने से युवक की मौत:हाइटेंशन लाइन से लगा झटका, ट्रेलर पर चढ़कर कर रहा था काम
सीकर में करंट लगने से युवक की मौत:हाइटेंशन लाइन से लगा झटका, ट्रेलर पर चढ़कर कर रहा था काम

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर में करंट से युवक की मौत हो गई। ट्रेलर पर चढ़ने काम करने के दौरान हाइटेंशन लाइन से टच होने पर करंट लगा। मामला धोद थाने का है। एसके हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। धोद थाना SHO सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया- घटना टाटनवा गांव की है। धोद कस्बे का रहने वाला ओमप्रकाश नेहरा(25) पुत्र महावीर सिंह नेहरा की मौत हुई है। मृतक के भाई महेंद्र ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ट्रेलर पर चढ़कर काम कर रहा था।
इस दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली की हाइटेंशन लाइन से टकरा गया। करंट लगने पर उसे सीकर के एसके हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। ओमप्रकाश अविवाहित था। उसके एक बड़ा भाई और बहन है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ा भाई खेती करता है।