[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेहनदेसर में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत:खुदाई करते वक्त हुआ हादसा, SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तेहनदेसर में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत:खुदाई करते वक्त हुआ हादसा, SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे

तेहनदेसर में मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत:खुदाई करते वक्त हुआ हादसा, SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे

साण्डवा : साण्डवा क्षेत्र के तेहनदेसर गांव में शनिवार को मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 43 वर्षीय भंवराराम के रूप में हुई है। यह हादसा ट्यूबवेल के चारों ओर बिलिये लगाने के लिए खुदाई करते समय हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक भंवराराम और उसका भाई देवीलाल जाट तेहनदेसर निवासी राजाराम जाट के खेत में ट्यूबवेल के चारों ओर बिलिये लगाने के लिए मिट्टी खोद रहे थे। भंवराराम लगभग 18 से 20 फुट गहराई में मिट्टी खोद रहा था, जबकि उसका भाई देवीलाल मिट्टी बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और भंवराराम उसमें दब गया।

हादसे की सूचना सुबह करीब 11:30 बजे साण्डवा पुलिस थाने को मिली। सूचना मिलते ही सीआई जयप्रकाश झाझड़िया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव और तहसीलदार अमरसिंह भी दोपहर करीब 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। चूरू से एसडीआरएफ की टीम रतनगढ़ तक पहुंच चुकी थी, लेकिन शव को पहले ही बाहर निकाल लिए जाने के कारण उन्हें वापस भेज दिया गया। जेसीबी, लोडर और लगभग दस ट्रैक्टरों की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भंवराराम के शव को मिट्टी से बाहर निकाला जा सका। ट्यूबवेल के पास मकान और पानी की डिग्गी होने के कारण मिट्टी खोदने में विशेष सावधानी बरतनी पड़ी।

शाम करीब 3 बजे भंवराराम को मिट्टी से बाहर निकालकर साण्डवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन अस्पताल में शाम करीब 4:30 बजे पहुंचे। बीदासर के एसडीएम अमीलाल यादव ने बताया कि यह घटना तेहनदेसर गांव की है, जहां राजेडू गांव के दो भाई जमीन खोदकर बिलिये लगाने का काम कर रहे थे। भंवराराम अंदर था और उसका भाई ऊपर काम कर रहा था। 18-20 फीट जमीन खोदने पर अचानक मिट्टी धंसने से भंवराराम मिट्टी में दब गया।

साण्डवा सीआई जयप्रकाश झाझड़िया ने जानकारी दी कि किसान के खेत में बने ट्यूबवेल के चारों ओर मिट्टी खोदकर बिलिये लगाने का काम कर रहे मजदूर की मिट्टी धंसने से मौत हो गई। शव को साण्डवा की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों की सहमति के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Related Articles