लुहारा-दूंकर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित:ग्रामीणों को पट्टे, बीमा और स्वास्थ्य जांच सहित कई योजनाओं का मिला लाभ
लुहारा-दूंकर में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित:ग्रामीणों को पट्टे, बीमा और स्वास्थ्य जांच सहित कई योजनाओं का मिला लाभ

सांडवा : राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन शनिवार को ग्राम पंचायत लुहारा और दूंकर में किया गया। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीण जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और कई लोगों को लाभान्वित किया गया।
शिविरों में ग्रामीणों के लंबित कार्यों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।ग्राम पंचायत लुहारा में ग्राम पंचायत द्वारा चार पट्टे वितरित किए गए। राजस्व विभाग ने जमाबंदी में छह नाम शुद्ध किए। पशुपालन विभाग ने 28 पशु बीमा पॉलिसी वितरित कीं और 50 पशुओं का टीकाकरण किया।
कृषि विभाग द्वारा 60 कृषकों को मिनी किट और 40 कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। चिकित्सा विभाग ने 152 ग्रामीणों की स्क्रीनिंग की और शुगर-बीपी के 30 रोगियों को चिह्नित कर उपचार शुरू किया।
ग्राम पंचायत दूंकर में कृषि विभाग ने 120 मिनी किट और 80 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित कीं। राजस्व विभाग ने 13 नामांतरण और 7 शुद्धि प्रकरणों का निस्तारण किया। चिकित्सा विभाग द्वारा 468 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। पंचायतीराज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय के लिए चार स्वीकृतियां जारी कीं।
राज्य वित्त एवं अनुसूचित जाति विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने शिविर का निरीक्षण किया। नायक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही स्थान पर सभी विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों की उपस्थिति से ग्रामीणों के लंबित कार्यों का मौके पर ही निस्तारण हो रहा है। प्रधान संतोष मेघवाल ने सभी ग्रामवासियों से शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर में बीदासर उपखंड अधिकारी अमीलाल यादव, विकास अधिकारी राजूराम, बीदासर तहसीलदार अमरसिंह और ग्राम प्रशासक सहित सभी विभागों के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।