[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कचरा संग्रहण केंद्र दूसरी जगह स्थापित करने की मांग:बीमारियों के फैलने का खतरा, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

कचरा संग्रहण केंद्र दूसरी जगह स्थापित करने की मांग:बीमारियों के फैलने का खतरा, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कचरा संग्रहण केंद्र दूसरी जगह स्थापित करने की मांग:बीमारियों के फैलने का खतरा, ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मलसीसर : मलसीसर जन कल्याण सेवा संस्था ने पूर्व सरपंच विनोद प्रजापति के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कचरा संग्रहण केंद्र को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करने की मांग की गई है। प्रजापति ने बताया कि मलसीसर नगरपालिका ने कंकडेउ रोड पर आबादी क्षेत्र के पास गांव का कचरा इकट्ठा करने के लिए एक संग्रहण केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। यह केंद्र स्वच्छता भारत अभियान के तहत स्थापित किया जा रहा है।

बीमारियों के फैलने का खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर कचरा डालने से प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट हवा के साथ किसानों के खेतों और गांव में फैलेंगे। आबादी के नजदीक होने के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा भी है। इसलिए, ग्रामीणों ने इस जगह का आवंटन रद्द कर केंद्र को गांव से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने नगरपालिका मलसीसर से इस कार्य को तुरंत रोकने और कचरा संग्रहण केंद्र को गांव व आबादी से दूर स्थापित करने का आग्रह किया है।

ग्रामीणों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो ग्रामवासियों को कानूनी सहायता के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में असलम सिरोहा, देवेंद्र सिंह, प्रमेंद्र खींची, भवानी सिंह, ओनाड सिंह, वाहिद मुगल, सुशील जांगिड़, प्रमोद शर्मा, मोहनलाल सिहाग, अनिल बंका, भंवरसिंह खींची और आजाद सिंह सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles