महेश टॉकीज के पास बच्चों ने बनाया रावण, मोहल्लेवासियों ने किया दहन
महेश टॉकीज के पास बच्चों ने बनाया रावण, मोहल्लेवासियों ने किया दहन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महेश टॉकीज के पास विजयदशमी के अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा रावण का पुतला तैयार किया गया। मोहल्लेवासियों और परिजनों की उपस्थिति में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ रावण का दहन किया।
रावण बनाने वाले बच्चों में शौर्य अग्रवाल, धैर्य अग्रवाल (पुत्र सीए लोकेश अग्रवाल), सौम्या अग्रवाल, नित्या अग्रवाल (पुत्री राकेश अग्रवाल), अपूर्वा गोयनका, देवांश गोयनका (पुत्र सौरभ गोयनका), पिरिसा गोयनका, जस गोयनका (पुत्र विकास गोयनका) शामिल रहे।
बुजुर्गों की देखरेख में सम्पन्न हुए इस आयोजन में मीना, ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, सुरेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, राहुल बंसल, सीए लोकेश अग्रवाल, उमा अग्रवाल, सरोज गोयनका, कृष्ण गोयनका, मीणा गोयनका, विधि गोयनका, दुर्गा गोयनका, रोहिणी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।