केटीएसएस श्रमिक संगठन ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में सेमीकंडक्टर और क्रिटिकल मिनरल रीसायकल प्लांट लगाने की मांग
खेतड़ी नगर : केटीएसएस श्रमिक संगठन के महामंत्री बिड़दूराम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केसीसी के बंद प्लांटों को शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया कि नवंबर 2013 विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान विवेकानन्द नगरी खेतड़ी में भाजपा के विधान सभा उम्मीदवार दाता राम के चुनाव प्रचार के समय घोषणा की थी कि केंद्र में हमारी भाजपा सरकार आने पर खेतड़ी कॉपर काम्पलैक्स के बन्द पड़े प्लांटो को चालु करवा दिए जाएंगे लेकिन अभी तक बंद प्लांट की हालता पहले से भी ज्यादा खराब हो चुकी है, चलना तो दुर की बात है।
ज्ञापन में बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में 1998 में ताम्बे की कुल 12 खदाने थी जिन से मैटल इन कन्सन्ट्रेटर 50-55 हजार टन उत्पादन होता था। हिन्दुस्तान कॉपर के पास दो स्मैल्टर, रिफायनरी प्लांट एक खेतड़ी कॉपर काम्लैक्स में 31000 टन वार्षिक क्षमता का दुसरा इण्डियन कॉपर काम्पलैक्स, झारखण्ड पहले बिहार में 16500 टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के थें। उस समय ये दोनो स्मैल्टर, रिफायनरी घरेलु उत्पादन से चलते थे। लेकिन 1998 से 2003 तक हिन्दुस्तान कॉपर की 9 खदानो को बंद कर दिया, खदाने बंद की गई तब कहा गया था कि विदेशी मैटल इन कन्सन्ट्रेटर सस्ता पड़ेगा आयात कर प्लांटो को चलायेगें, मगर 2008 तक पता चला की आयातित एमआईसी महंगा पड़ता हैं तथा प्लांट ऑपरेशन घाटे का सौदा हो गया। इस वजह से 2008 में खेतड़ी कॉपर काम्पलैक्स के स्मैल्टर, रिफायनरी से उत्पादन करना बंद कर दिया था। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड का 2030 तक 12.2 मिलियन टन अयस्क उत्पादन का लक्ष्य हैं। जिसमें लगभग 120000 टन एमआईसी बनेगा इसको देखते हुए केसीसी को स्मैल्टर व रिफायनरी से उत्पादन चालू किया जायें यदि वर्तमान तकनीक से कमपिटिटिव कोस्ट नही आती है तो नई तकनीक से चलाया जाएं।
ज्ञापन में बताया कि केसीसी में आधार भूत सुविधायें प्रर्याप्त हैं मैटल, भट्टी, इक्यूपमेन्ट, क्वालिफाइड व स्कील मैनपॉवर उपलब्ध हैं। पहले पानी की समस्या रहती थी वह भी कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना आने, मार्गदर्शन से राज्य सरकार यमुना का पानी ला रही हैं। इसलिए इसकी कोई कमी नही रहेगी भारत सरकार की प्रोडक्शन लिंग इन्सेन्टीव स्कीम हैं जिसमें एक सेमी कन्डक्टर के लिए हैं तथा दुसरी क्रिटिकल मिनरल रिसाइकल की है। इसके तहत खेतड़ी कॉपर काम्पलैक्स में सेमीकन्डक्टर तथा क्रिटिकल मिनरल रिसाइकल के प्लांट लगाने की आर्दश स्थिति हैं।
ज्ञापन के मार्फत अवगत करवाया कि 2013 में की घोषणा को देखते हुए केसीसी में प्रोजेक्ट में स्मैल्टर, रिफायनरी से उत्पादन चालू करवाया जायें तथा प्रोडक्शन लिंक इन्सेन्टीव स्कीमों के तहत एचसीएल में सेमी कन्डेक्टर एवं क्रिटीकल मिनरल रिसाइकल के प्लांट केसीसी प्रोजेक्ट में लगाया जाएं जिससे कंपनी ज्यादा से ज्यादा पत्पादन कर सके।