राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष, विजयदशमी उत्सव व शस्त्र पूजन हर्षोल्लास से मनाया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष, विजयदशमी उत्सव व शस्त्र पूजन हर्षोल्लास से मनाया

खेतड़ी नगर : बड़ाऊ के मुख्य बाजार में गुरूवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विजयदशमी उत्सव व शस्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, ग्रामवासी एवं मातृशक्ति मौजूद रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेशानंद महाराज थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्धिक वक्ता प्रभु दयाल शर्मा, फतेहसिंह बड़ाऊ, डॉ. शुभकरण कुमावत मौजूद थे। मुख्य अतिथि मुकेशानंद ने संगठन मंत्र और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ समाज को राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की राह दिखाता है। उन्होंने पांच परिवर्तन व स्वदेशी अपनाने के महत्व पर जोर दिया।
फतेहसिंह बड़ाऊ ने बताया कि इस अवसर पर मातृशक्ति को 100 वृक्ष वितरण किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। उन्होंने बताया कि जिस का पौधा छह माह सही रहा उनकों छह माह बाद आयोजित सम्मेलन में सम्मानित किया जाएंगा। विजय दसमी के अवसर पर स्वयं सेवकों ने शस्त्रों की विधिवत रूप से पूजा की। इस मौके पर आसुसिंह, इंद्रसिंह, प्रमोद शर्मा, मनीष, सुरेश शर्मा, कुंदन सिंह शेखावत, महेश अग्रवाल, सुशील, हिम्मत सिंह, रघुवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।