जोरावरनगर में मधुमक्खी हमले में 25 लोग घायल:माता रानी कार्यक्रम के दौरान हुई घटना, गंभीर घायलों को श्रीमाधोपुर किया रेफर
जोरावरनगर में मधुमक्खी हमले में 25 लोग घायल:माता रानी कार्यक्रम के दौरान हुई घटना, गंभीर घायलों को श्रीमाधोपुर किया रेफर

श्रीमाधोपुर : जोरावरनगर में माता रानी के एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को मधुमक्खियों के हमले में लगभग 25 ग्रामीण घायल हो गए। इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना माता रानी की विसर्जन यात्रा के दौरान हुई। यात्रा में शामिल माता रानी का ध्वज पास के एक पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते से टकरा गया, जिससे मधुमक्खियां भड़क गईं और उन्होंने लोगों पर हमला कर दिया। यह वाकया जोरावरनगर के भैरुजी मंदिर के पास हुआ।
मधुमक्खियों के डंक से घायल हुए लोगों को तुरंत जोरावरनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया। पीएचसी जोरावरनगर के कंपाउंडर बाबूलाल मीणा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को श्रीमाधोपुर सीएचसी रेफर किया गया है।
कुछ घायलों को शहर के निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह, मख़फ़ूल सिंह और डिंपल को श्रीमाधोपुर सीएचसी भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।