सादुलपुर से 22 मुक्केबाज स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना:7 अक्टूबर तक अजमेर में होगी प्रतियोगिता
सादुलपुर से 22 मुक्केबाज स्टेट चैंपियनशिप के लिए रवाना:7 अक्टूबर तक अजमेर में होगी प्रतियोगिता
राजगढ़ : राजगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 22 मुक्केबाज (छात्र एवं छात्राएं) मंगलवार रात स्टेट स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने अजमेर के लिए रवाना हुए। ये प्रतियोगिता 1 से 7 अक्टूबर तक अजमेर में आयोजित होगी, जिसमें ये खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गों में अपना दमखम दिखाएंगे। चूरू जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष मनोज पूनिया ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राजगढ़ के विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों से हैं। ये सभी द्रोणाचार्य एकेडमी में नियमित प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंडर-14 वर्ग में चूरू जिले के खिलाड़ी तथा अंडर-19 वर्ग में सिधमुख के मुक्केबाज शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों का चयन हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं के आधार पर हुआ है। इनमें अंडर-14 की चैंपियनशिप 4 सितंबर को चूरू में और अंडर-19 की चैंपियनशिप 3-4 सितंबर को राउमावि सिधमुख में संपन्न हुई थी।
टीम को अजमेर रवाना करते समय कोच अनूप कुमार बघेला, ठेकेदार ओमप्रकाश कालरी, जग्गू सरपंच, प्रदीप पहाड़सर, इस्टाक खान एवं जगमेन्द्र पूनिया मौजूद रहे। टीम के साथ शारीरिक शिक्षिका चमेली देवी तथा दो अन्य शिक्षक भी गए हैं। तकनीकी मार्गदर्शन के लिए एकेडमी के कोच रोहित टोकस भी टीम के साथ अजमेर रवाना हुए हैं। चूरू जिला बॉक्सिंग संघ ने युवा खिलाड़ियों से पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930663

