सरदारशहर में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण 2.0 की बैठक:शिशु एवं बाल आहार थीम पर चर्चा, जन जागरूकता का लक्ष्य
सरदारशहर में आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण 2.0 की बैठक:शिशु एवं बाल आहार थीम पर चर्चा, जन जागरूकता का लक्ष्य

सरदारशहर : सरदारशहर परियोजना के राणासर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र राणासर बीकान में पोषण माह 2.0 की बैठक हुई। ये बैठक महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज नायक के निर्देशन पर महिला पर्यवेक्षक सुनीता चांवला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। महिला पर्यवेक्षक सुनीता चांवला ने आठवें पोषण माह की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय के निर्देशानुसार, सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण मिशन 2.0 के तहत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण में सुधार लाना है।
बुधवार को सरदारशहर परियोजना के राणासर सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र पर रंगोली बनाई गई और पौष्टिक आहार तैयार किए गए। इस दौरान ‘शिशु एवं बाल आहार (IYCF)’ की थीम पर गहन चर्चा की गई, जो पोषण माह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इस अवसर पर राणासर सेक्टर की समस्त कार्यकर्ताएं उपस्थित रहीं, जिनमें सुनीता कालवा, सुमन शेखावत, किरण, पाना, स्नेहलता, मंजू गौड़, कंचन, गायत्री, कमला, तुलसी, दुर्गा, शांति, विनोद, शारदा और सावित्री शामिल थीं।