सुलताना में जाट समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा तेजा सेना ने तेजाजी बोर्ड के लिए प्रदर्शन किया
सुलताना में जाट समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा तेजा सेना ने तेजाजी बोर्ड के लिए प्रदर्शन किया

सुलताना : राष्ट्रीय जाट महासंघ युवा तेजा सेना के सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष विकास बलवदा के सानिध्य में तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए प्रदर्शन किया गया। युवा तेजा सेना के ब्लॉक प्रभारी सुनिल लाम्बा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 2023 में जाट समाज के उत्थान के लिए तेजाजी बोर्ड का गठन किया गया था, लेकिन धरातल पर तेजाजी बोर्ड का संचालन नहीं किया गया है। ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू सोमरा ने जाट समाज के उत्थान के लिए सरकार से मांग उठाई है कि राजस्थान सरकार तेजाजी बोर्ड का सुचारू रूप से संचालन शुरू कर स्पेशल बजट देकर विधिवत रूप से तेजाजी बोर्ड को संचालित किया जायें, जिससे जाट समाज का उत्थान हों सकें। इस अवसर पर गुड्डू लाम्बा, राहुल डूडी, दीपक लाम्बा, अभी लाम्बा, रिंकू धनखड़, अमन लाम्बा सहित अनेक लोग मौजूद थे।