झुंझुनूं में ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ हर्षोल्लास से मनाया गया
कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग बोले-वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज को सही स्वरूप मिलेगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं द्वारा 1 अक्टूबर 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले सप्ताहव्यापी कल्याण सप्ताह का शुभारंभ भार्गव पेंशनर समाज भवन में किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ। विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया ने योजनाओं और कल्याण सप्ताह की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि – “युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका अहम है। उनके ज्ञान और अनुभव से ही समाज को सही स्वरूप मिल सकता है।”
इस मौके पर 15 वरिष्ठजनों को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह में सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, कोषाधिकारी सतीश कुमार, जिला उद्योग अधिकारी अभिषेक चोपदार, पेंशनर समाज अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया और महामंत्री चंद्रप्रकाश धुपिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नेमीचंद पूनिया ने सभी वृद्धजनों का आभार व्यक्त किया।