[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में बनेगा नया सखी वन स्टॉप सेंटर, 43.90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में बनेगा नया सखी वन स्टॉप सेंटर, 43.90 लाख रुपए की राशि स्वीकृत

महिला अधिकारिता विभाग के परिसर में बनेगा नया भवन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर नवीन सखी वन स्टॉप सेंटर के निर्माण हेतु ₹43.90 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने इस संबंध में विशेष प्रयास किए थे। महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने जानकारी दी कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर से प्राप्त निर्देशों तथा जिला कलेक्टर झुंझुनूं के पत्र के क्रम में यह स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में बीडीके अस्पताल परिसर में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर को हटाकर नया भवन क्रिटिकल केयर ब्लॉक की निर्माणाधीन परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित भूमि पर क्रिटिकल केयर ब्लॉक की बजट राशि में से ही 43.90 लाख रुपए की राशि से बनाया जाएगा। इसके लिए निर्माण की कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी को निर्देश दिए गए हैं।

न्यौला ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय परिसर में उपलब्ध भूमि पर सखी वन स्टॉप सेंटर का नवीन भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसके निर्माण से महिलाओं को परामर्श, सहायता व संरक्षण संबंधी सेवाएं और अधिक सुदृढ़ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़न और संकट की स्थिति में त्वरित सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, पुलिस सहायता, कानूनी परामर्श तथा अस्थायी आश्रय जैसी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है।

“काफी समय से बीडीके अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में सखी वन स्टॉप सेंटर भवन बीच में आने से कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा था। अब दोनों विभागों के आपसी तालमेल और जिला प्रशासन के मोटिवेशन के बाद सखी वन स्टॉप सेंटर महिला अधिकारिता विभाग के परिसर में ही बनाया जाएगा, जिसके लिए निर्माण राशि भी स्वीकृत कर दी गई है।”- डॉ अरुण गर्ग, जिला कलक्टर, झुंझुनूं

Related Articles