[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझार पोल पर मनाई जाएगी शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की 592वीं जयंती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जी

झुंझार पोल पर मनाई जाएगी शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की 592वीं जयंती

झुंझार पोल पर मनाई जाएगी शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखाजी की 592वीं जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह शेखावत

गुढ़ागौड़जी : शेखावाटी के संस्थापक पूज्य महाराव शेखाजी की 592वीं जयंती समारोह विजयादशमी के पावन अवसर पर धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर 02 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 9:00 बजे झुंझार पोल (पाना भगवंत सिंह) पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। समारोह समिति की ओर से सभी क्षत्रिय सरदारों एवं समाजबंधुओं से इस आयोजन में पधारने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महाराव शेखाजी के जीवन आदर्शों, शौर्य और त्याग को याद किया जाएगा तथा उपस्थितजन पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देंगे।

इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन, सरदार, युवा वर्ग तथा महिला शक्ति की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिलेगी। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम समाज की एकता और शौर्य परंपरा को जीवंत बनाए रखने का प्रतीक है। समिति ने सभी से अपील की है कि अपना अमूल्य समय निकालकर समारोह में अवश्य पधारें और इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं।

Related Articles